इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री मोहन यादव से कड़ा रुख अपनाया है। CM मोहन यादव ने मुख्य सचिव सहित बड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और इंदौर नगर निगम के आयुक्त और अपर आयुक्त को 'कारण बताओ' नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। साथ ही, इंदौर नगर निगम कमिश्नर, अपर आयुक्त को हटाने के निर्देश दिए हैं। वहीं प्रभारी अधीक्षण यंत्री से जल वितरण कार्य विभाग का प्रभार वापस लेने के निर्देश भी जारी किए हैं। इस कार्रवाई के बाद नेताओं की प्रतिक्रयाएं भी आ रही हैं। विपक्ष सरकार और अधिकारियों पर हमलावर है।
